टिकट के बदले 5 करोड़ मामला: तेजस्वी समेत 5 नेताओं पर आरोपों की जांच शुरू, आवेदक संजीव सिंह से पटना पुलिस करेगी पूछताछ, भेजा समन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पांच नेताओं पर 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने मामले में जांच की शुरुआत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस अधिवक्ता संजीव सिंह से पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया है।

बता दें कि राजद नेताओं के खिलाफ संजीव सिंह की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था। यह परिवाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कोंग्रेस नेता शुभानंद मुकेश, कॉंग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़, मीसा भारती, कोंग्रेस प्रदेश अध्यछ मदन मोहन झा पर अधिवक्ता संजीव कुमार द्वारा कोर्ट में दाखिल किया गया था।

पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में लगी है। जानकारी के अनुसार रकम लेन देन को लेकर अधिवक्ता से पटना पुलिस पूछताछ करने वाली है।

Share This Article