मोतिहारी पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय अपराधियों पर कसा शिकंजा, बैंक से पैसे ले जाने और राहगीरों को बनाते थे टारगेट, कटिहार निवासी हैं अपराधी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कटिहार के तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी बैंक से पैसा निकालने वाले लोगों और राहगीरों को लूटते थे। बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, गोली, पल्सर बाइक, व फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में रोहन यादव, दीप ग्वाला, व अभय कुमार शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मोतिहारी नगर थाना अंतर्गत राजाबजार एवं बैंक रोड तरफ कुछ अपराधी लूट करने के उदेश्य से आए हैं। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर त्वरित कारवाई करते हुए सुनियोजित तरीका से छापामारी कर कटिहार जिला से आए 03 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो द्वारा बताया गया कि पहले से ही वो लोग मोतिहारी, बेतिया, हाजीपुर, मुजफ्फरपूर के अलावे बिहार के कई जिलों में पैसा लूट, छिन्तई की घटनाओं को अंजाम दिया था। बैंक में घुसकर कैश काउन्टर पर मोटी रकम निकालने वाले लोगो पर नजर रखते है तथा रास्ते में झपटमार कर पैसा लेकर भाग जाते है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article