NEWS PR DESK- बड़ी खबर सुपौल से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर सुपौल एसपी शरथ आर. एस नीडो थाना अध्यक्षों का तबादला कर दिया एसपी ने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना स्तर पर योगदान देने का निर्देश जारी किया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना के पुलिस निरीक्षक का थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत को हटाकर पुलिस केंद्र सुपौल में पदस्थापित किया गया वहीं राजेकश्र्री थाना के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को भी स्थानांतरित पर पुलिस केंद्र सुपौल भेजा गया है।
वहीं sp शरथ आर. एस ने सभी को अपने नए पदस्थापना स्थल पर अविलंब योगदान करने का निर्देश भी दिया गया यह कदम जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए उठाया गया।