बिहार में 55 DSP का तबादला, जिसमें पटना के 22 डीएसपी शामिल, चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल..

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रहीं आपको बता दे की चुनाव से पहले मात्र 18 दिनों में 14 मर्डर के बाद सरकार इतनी बड़ा एक्शन लिया है आपको बता दे की एक ओर बड़े उद्योगपति की हत्या दूसरी तरफ गैंगस्टर की हत्या अस्पताल में घुसकर जिसके बाद पटना के 22 डीएसपी में से 60 डीएसपी को हटाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हटाए जाने वाले में पटना लॉ एंड आर्डर dsp 2 प्रकाश कुमार भी शामिल आपको बता दे की इन्हीं के इलाके में खेमका हत्याकांड हुई थी। इनके जगह पर ऋतुराज को कमान सौंप गई है।

आपको बता दे की पटना नगर के एसडीपीओ टू कामाख्या नारायण सिंह एसडीपीओ 2 विधि व्यवस्था कुमार ऋतुराज और पटना सदर एसडीपीओ तीन रंजन कुमार को बनाया गया आपको बता दे कि पूरे बिहार में 40 डीएसपी का तबादला किया गया है।

जिसमें पटना, मोतिहारी, सुपौल छपरा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद समेत कई जिलों में अधिकारी शामिल है राजकुमार शाह को सुपौल से सहरसा भेजा गया राज किशोर सिंह को जो पिछले छपरा में अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी थे अब पटना सिटी की कमान संभाल लेना।

Share This Article