बिहार पुलिस में 1799 सब इंस्पेक्टर भर्ती, 35% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

Jyoti Sinha

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 1799 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 35 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर 26 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का वर्गवार विवरण:सामान्य श्रेणी – 850ईबीसी – 273बीसी – 222एससी – 210ईडब्ल्यूएस – 180एसटी – 15बीसी महिला – 42ट्रांसजेंडर – 7आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हो चुकी है।आयु सीमा:उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क:सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये रखा गया है।आवेदन की प्रक्रिया:BPSSC की वेबसाइट पर जाएंपुलिस SI आवेदन लिंक पर क्लिक करेंरजिस्ट्रेशन कर आवश्यक विवरण दर्ज करेंजरूरी दस्तावेज अपलोड करेंशुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करेंचयन प्रक्रिया:उम्मीदवारों का चयन पाँच चरणों में होगा –1. प्रारंभिक परीक्षा2. मुख्य परीक्षा3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)4. मेडिकल टेस्ट5. दस्तावेज़ सत्यापनवेतनमान:बिहार पुलिस SI को लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये का बेसिक पे मिलता है। भत्तों (DA, HRA, TA) को जोड़ने के बाद इन-हैंड सैलरी लगभग 49,000 से 54,000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंचती है।यह भर्ती बिहार पुलिस में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

Share This Article