NEWSPRडेस्क : अवैध नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए बिहार पुलिस ने साल की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। किशनगंज के गलगलिया चेक पोस्ट से 76 लाख रुपये का 152 किलो गांजा बरामद कर यूपी के दो अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा गया|
बिहार पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार (06.01.2026) को पुलिस ने अभियान चलाकर अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान करीब 76 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया। कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के दो पेशेवर तस्करों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे नेटवर्क के अन्य सदस्यों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह घटना उस समय की है जब गलगलिया थाना पुलिस चेक पोस्ट पर नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान पश्चिम बंगाल की दिशा से आ रही एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर तस्कर घबरा गए और चालक वाहन छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगा। हालांकि, मौके पर मौजूद सशस्त्र बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
जब जब्त की गई चारपहिया वाहन की गहन जांच की गई, तो पुलिस भी चौंक उठी। वाहन के अंदर बेहद चालाकी से छिपाकर रखा गया 152 किलो गांजा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 76 लाख रुपये है।
पुलिस ने जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, वे दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उनकी पहचान विमन अवस्थी, निवासी उन्नाव (उत्तर प्रदेश) और नंदकिशोर, निवासी उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
किशनगंज पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि गांजे की यह भारी खेप पश्चिम बंगाल के किस इलाके से लाई गई
थी और उत्तर प्रदेश में इसे किस स्थान पर खपाने की योजना थी। इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के खिलाफ बिहार पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।