बिहार पुलिस सप्ताह 2025 का समापन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किए उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी और नागरिक

Patna Desk

बिहार पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से शुरू किया गया था और आज 27 फरवरी को पटना के बीएसए पी 5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में इसका समापन किया गया वहीं मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। इसी कड़ी में बिहार पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दरअसल हर साल फ़रवरी माह में 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे बिहार में बिहार पुलिस के द्वारा आम जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध को लेकर कई कार्यक्रम भी किए जाते हैं। वही आज पटना के मिथिलेश स्टेडियम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। जहां कहीं अच्छे कार्य करने वाले आम लोग तथा स्कूली बच्चों के साथ-साथ कई अधिकारियों को सम्मानित किया।

Share This Article