बिहार पुलिस की ठेलको गाड़ी, धक्का मारने में ही भाग जाएंगे अपराधी।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: इनदिनों रोहतास जिले के करगहर थाने की गाड़ी धक्का मार गाड़ी बन गई है. पुलिस को गश्त पर निकलने से पहले गश्ती जीप को धक्के मारकर चालू की जाती है. यह अपराधियों को खोजने के बाद जहां रूकती है. वहां से धक्का मारने के बाद ही चालू होती है. सरकार सूबे की पुलिस को हाईटेक बनाना चाहती है. लेकिन वाहनों की स्थिति खराब होने से पुलिस द्वारा अपराधियों का पीछा करने के दौरान उनका वाहन जवाब दे जाता है.

जब पुलिस का वाहन ही सही नहीं रहेगा तो कैसे अपराधी पकड़े जाएंगे. सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संसाधन देने की बात तो कहती है. लेकिन अभी भी रोहतास जिले के करगहर थाना की गाड़ी 10 से 15 साल पुरानी है. जिसके कारण गाड़ी की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. धक्का देकर ही इसको चालू करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में न तो अपराधियों की धरपकड़ ही हो पाएगी, और ना अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का मनोबल ही बढ़ पाएगा.

गौरतलब है कि गश्ती पर निकले एएसआई का कहना है गश्ती गाड़ी की स्थिति दयनीय है. पिछले कई दिनों से गाड़ी को गश्ती पर जाने के पहले धक्का मारना पड़ता है. इसके बाद जहां गाड़ी रूकती है. फिर अपना काम निपटाकर गाड़ी को धक्का देने के बाद ही चालू होती है.

 

 

Share This Article