बिहार में रेलवे स्टेशनों पर हाई-अलर्ट , लोकल स्लीपर सेल NIA की रडार पर

Patna Desk

NEWSPR/ DESK : दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के बाद से ही पूरा बिहार हाईअलर्ट मोड पर है. एनआईए की टीम लगातार अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर जांच पड़ताल करने में जुटी हैं. ऐसे में एनआईए की टीम ने दरभंगा जंक्शन पर भी बारी-बारी से बुलाकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी को दरभंगा से जुड़े कई सुराग मिले हैं, जिसे लेकर वे गंभीरता से तहकीकात कर रही है l

एनआईए के अधिकारियों ने दरभंगा पहुंचने के बाद बारी-बारी से कई चश्मदीदों का बयान लिया था. बताया जाता है कि अब टीम सभी बयानों की कड़ियों को एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है. साथ ही ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों के बयान से भी इन कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. एनआईए की सात सदस्यीय टीम के तीन दिनों से यहां कैंप करने को लेकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कई लोकल स्लीपर सेल भी साजिश में शामिल हो सकते हैं जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है l

NIA की ओर से गोपनीयता ना भंग हो जाए इसलिए जांच के संबंध में कुछ नहीं बताया जा रहा है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि कई संदिग्ध मोबाइल नंबर जांच एजेंसी के रडार पर हैं. इनमें कई ऐसे नंबर भी शामिल हैं जिनके माध्यम से 15 से 17 जून तक सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस की लगातार इंटरनेट पर ट्रैकिंग की गई थी. ट्रेन की मूवमेंट पर पल-पल नजर रखी गयी थी l

Share This Article