बिहार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की बड़ी सौगात,8 करोड़ 53 हजार रुपये की योजनाओं की…

Patna Desk

पटना: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज पटना के बापू सभागार से बिहार को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। कुल मिलाकर 8 करोड़ 53 हजार रुपये की योजनाओं की शुरुआत की गई, जो सहकारिता विभाग के साथ-साथ गृह विभाग, पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग से भी जुड़ी हुई हैं।

नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की सराहना की-

मंच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को निरंतर सहयोग दे रही है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय बिहार को उतनी तवज्जो नहीं मिलती थी, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार होने के कारण राज्य तेजी से विकास कर रहा है।

अमित शाह का लालू-राबड़ी शासन पर तंज-

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभा को संबोधित किया और नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिहार को लगातार नई सौगातें दे रही है।अमित शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जाता था, लेकिन अब बिहार डबल इंजन की सरकार में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे पिछली गलतियों से सीख लें और विकास के मार्ग पर चलते रहें।

Share This Article