NEWSPR डेस्क। रोहतास में मोबाइल चोरी की घटना में संलिप्त हुए 4 लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के 21 मोबाइल फोन, 10 कवर और एक पैनासोनिक वीडियो कैमकॉर्डर कैमरा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर देर रात इंद्रपुरी के शिवपुर गाँव के एक घर से दो मोबाइल फ़ोन और अन्य सामग्री की चोरी हुई थी। इस मामले में जांच के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया था। जिसपर कार्रवाई के दौरान पुलिस को सफलता मिली है।
रोहतास पुलिस मुख्यालय, डेहरी स्तिथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि तिलौथू थाना क्षेत्र से यह गिरफ्तारी हुई है। 11 अक्टूबर की देर रात इंद्रपूरी ओपी क्षेत्र के शिवपुर गाँव के एक घर से दो मोबाइल फ़ोन और अन्य सामग्री की चोरी हुई थी। इस मामले में जांच के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया था। उन्होंने बताया कि तिलौथू बाजार से पुलिस ने मुकेश कुमार को चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के उपरांत मुकेश कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि तीन हजार रूपए में मोबाइल प्रभाकर मोबाइल नामक दुकान से खरीदी थी। पुलिस ने मोबाइल दुकान संचालक प्रभाकर कुमार को गिरफ्तार किया जो चंदनपुरा गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बनुआ थाना क्षेत्र के पलामू के रहने वाले हैं को तिलौथू के न्यू एरिया से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मोबाइल दुकानदार ने पुलिस को बताया कि ये दिन में ऑटो चलाता था और रात में चोरी करता था यह सभी मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिसके बाद वो मोबाइल फोन बेचने के लिए दुकान में उपलब्ध कराते हैं। मोबाइल फोन का स्क्रीन वगैरह बदलकर फिर से तिलौथू के इस दुकान से बेचा जाता है और अंत में बताया कि घटना में संलिप्त रहने वाले मोबाइल फ़ोन चोरी करने वाले चार अभियुक्त में तीन तिलौथू के रहने वाले मुकेश कुमार, प्रभाकर कुमार और गौरव कुमार के अलावा झारखंड के पलामू जिले के निवासी अंगद कुमार उर्फ मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट