बिहार शरीफ में बिहार राज्य खाद्य निगम ने की खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 की शुरुआत, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने किया उद्घाटन

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK- आज बिहार शरीफ बाजार समिति परिसर में सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) गिराने की प्रक्रिया की शुरुआत नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंकज कुमार भी मौजूद थे। पूरे बिहार प्रदेश में नालंदा पहला जिला है, जहां सीएमआर गिराने की शुरुआत की गई है। यह सफलता सभी पैक्स अध्यक्षों और मिलरों के अथक प्रयासों का परिणाम है।जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि जैसे पिछले वर्ष नालंदा जिला धान अधिप्राप्ति के मामले में प्रदेश में सबसे ऊपर था, इस वर्ष भी यह जिला फिर से पहले स्थान पर रहेगा।

आज पांच पैक्स का चावल गिराकर इस प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक लगातार बेहतर अधिप्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है। पैक्सों को सीसी की कोई कमी न हो, इसके लिए नियमित रूप से रिव्यू किया जा रहा है। जिन पैक्सों को धान अधिप्राप्ति के लिए सीसी की आवश्यकता होगी, उन्हें तुरंत विभाग द्वारा राशि दी जाएगी।डॉ. जितेंद्र कुमार ने किसानों के भुगतान के समय पर होने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जैसे पैक्सों द्वारा किसानों का भुगतान तत्परता से किया जाता है, उसी तरह पैक्स अध्यक्षों का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मिलरों से आग्रह किया कि सीएमआर गिराने की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जाए। विधायक ने यह भी कहा कि नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में कोई कमी न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर निरंतर रिव्यू किया जा रहा है।

उन्होंने पैक्सों की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज उठाने का वादा किया और विश्वास जताया कि इस वर्ष भी नालंदा जिले में धान अधिप्राप्ति में उत्कृष्टता बनी रहेगी। इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद,जिला प्रबन्धक मोहम्मद सफीक,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,उपाध्यक्ष पंकज कुमार सारे पैक्स पंकज कुमार के अलावे विश्वास कुमार दिनेश महतो रमेश प्रसाद बैंक के निदेशक वाल्मीकि प्रसाद तरुण प्रसाद, दहिया एग्रो के संचालक अभिजीत कुमार एसएफसी के आईटी मैनेजर संजीव कुमार मिलर अजित कुमार दिनेश कुमार मौजूद रहे।

Share This Article