NEWSPR डेस्क। इलाका कदम कुआं। यानी पटना का सबसे पॉश एरिया। इसी क्षेत्र के आसपास में है बाकर गंज, इलेक्ट्रोनिक का बिहार का सबसे बड़ा बाजार, गोविंद मित्रा रोड यहां दवा का सबसे बड़ा मंडी है। यही नहीं कदम कुआं में ही चुड़ी मार्केट है, एक्जीबीशन रोड और गांधी मैदान भी कदम कुआं से ही सटा है। यानी कुल मिलकार कहे तो बिहार के सभी मार्केट इसी क्षेत्र के इर्द गिर्द में स्थित है।
ऐसे में यहां की स्थानीय थाना की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। पर कदम कुआं थाना इलाके में जो वारदातें हो रही है, वो यहां की पुलिस पर सवालियां निशान खड़ा कर रही है। इस थाना इलाके में लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या चोरी की है। चलिये अब हम आपको एक-एक खबर बताते हैं।
राजधानी पटना के कदम कुआँ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना मानो इन दिनों आम हो गई है. आये दिन ऐसी घटना सामने आ रही है. कभी मोबाइल छिनतई तो कभी बाइक चोरी। अगर देखा जाए तो लोग अब मार्केट में निकलने से डरने लगे है. इसी का ताजा उदाहरण कदमकुआं थाना अंतर्गत मछुआटोली का है जहाँ आज एक घर के पास लगे साईकिल को नाबालिग चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और आराम से निकल गया. लगातार हो रही घटना से जहाँ थाना क्षेत्र के लोगो मे डर कायम है. हालांकि इस चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
दो दिन पहले की घटना :-
सुबह करीब 9 बजे की घटना है जब बारिपथ में काली मंदिर के पास एक नाबालिग चोर ने एक व्यक्ति का मोबाइल निकाल लिया हालांकि पीड़ित व्यक्ति के सूझ बुझ से उसका मोबाइल बच गया लेकिन वहां के लोगों ने उस चोर की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस मामले में कदमकुआ थाना को फोन भी किया गया लेकिन बहुत देर होने से वहां के लोगों ने उस चोर को छोर दिया.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…