सोमवार को बिहार को मिलेगी रेल परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ

Jyoti Sinha

बिहार के लिए आने वाला सोमवार ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से रेलवे की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और प्रदेश को तीन नई प्रीमियम ट्रेनों का तोहफ़ा देंगे।

इनमें शामिल हैं –जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

जोगबनी–ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा–छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस

जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से शाम 5:10 बजे खुलेगी और रात 1:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्णिया और सहरसा होकर गुजरेगी।

इसके साथ ही जोगबनी से दक्षिण भारत के ईरोड तक अमृत भारत एक्सप्रेस और सहरसा से अमृतसर के छेहरटा तक अमृत भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत होगी।कार्यक्रम से पहले रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने पूर्णिया में तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने पटना–मोकामा–राजेंद्र पुल रेलखंड का भी निरीक्षण किया।पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इन तीनों नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे अररिया–गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कटिहार–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस की भी शुरुआत होगी, जो पूर्णिया, अररिया और गलगलिया होकर सिलीगुड़ी तक जाएगी।यह आयोजन सीमांचल समेत पूरे बिहार के लिए रेल संपर्क और विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Share This Article