बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल, ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ का दिया नारा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क- बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. आधी रात से बिहार के तमाम नेशल हाइवे पर ट्रकों को खड़ा किया जा रहा है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा. लेकिन बिहार सरकार ने इस मसले को अनदेखी कर दी. जबकि सबसे ज्यादा राजस्व ट्रक ऑनर ही देते हैं.

आपको बता दें कि 15 जनवरी की आधी रात से ट्रकों का चक्का जाम कर ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ नारा लगाकर प्रदर्शन जारी है. भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि एसोसिएशन सरकार के इस फैसले का विरोध करता है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बिहार में आने वाले सभी ट्रकों का चक्का जाम कर दिया गया है. विरोध में ट्रकों को NH और SH पर लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बिहार भर के लगभग एक लाख ट्रक मालिक इस बंद का समर्थन कर रहे हैं. बिहार के सभी जिलों में एकसाथ हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है. ट्रक ऑपरेटर सरकार के उस फैसले से नाराज हैं, जिसके मुताबिक ज्‍यादा बड़े ट्रकों को बालू और गिट्टी की ढुलाई करने से रोक दिया गया है.

Share This Article