अब बिहार में भी चलेगा बुलडोजर, अगले तीन महीने में होगी बड़ी कार्रवाई, दीघा से मैनपुरा तक चलेगा कार्य

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सदन में कार्रवाई का आज आखिरी दिन है। आज सदन में पटना में अवैध निर्माण को लेकर बेहस हुई है। जिस दौरान अगले 3 महीने में पटना के अंदर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि शहर के दीघा से लेकर मैनपुरा तक बुलडोजर चलेगा। इस बात की जानकारी भू राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने दी है।

सदन के प्रश्नोत्तरकाल में आरजेडी के विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने दीघा और मैनपुरा तक के इलाके में अवैध निर्माण को लेकर सवाल पूछा था। राजद विधायक ने आरोप लगाया कि गंगा के तराई वाले इलाके में जहां पहले से दीवार खड़ी की गई है उसके अंदर अवैध निर्माण तेजी के साथ हुआ है। सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही । जिस पर सरकार की ओर से मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस मामले में सरकार अवैध निर्माण को तोड़ने की नीति बना चुकी है।

जिसके कुछ मामले कोर्ट के अंदर भी हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर के अमर पांडे के एक अवैध निर्माण और गाड़ी के शोरूम का हवाला देते हुए कहा कि इन सभी को सरकार आने वाले दिन में तोड़ने वाली है। मामला फिलहाल कोर्ट में है और स्टे लगा  है। इसके अलावा भी कई मुद्दे पर चर्चा की गई है।

Share This Article