BIHAR VIRAL FEVER: एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का चल रहा इलाज, भागलपुर में वायरल बुखार का कहर

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। भागलपुर में भी वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका असर मायागंज अस्पताल के इंतजामों पर भी दिखने लगा है। बता दें कि भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हालत यह है कि इमरजेंसी शिशु वार्ड में एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज करना पर रहा है। मंगलवार को मायागंज के ओपीडी में 99 बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित पहुंचे थे। इनमें से 13 की तबीयत ज्यादा खराब थी। अस्पताल में भर्ती किया गया। शाम होते-होते इमरजेंसी के शिशु वार्ड में वायरल फीवर के सात और मेडिसिन विभाग में छह मरीज भर्ती हुए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में कुल 320 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें से 30 प्रतिशत यानी 67 बच्चों में वायरल फीवर के लक्षण मिले। शिशु रोग के ओपीडी में कुल 71 बच्चे इलाज के लिए आये। इनमें से 45 प्रतिशत यानी 32 बच्चों में वायरल फीवर की पुष्टि हुई। इन बच्चों में से 13 को छोड़कर बाकी सभी को दवा देकर घर भेज दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि इस बार के वायरल फीवर में हाई ग्रेड का बुखार (101 डिग्री फारेनहाइट से अधिक) पाया जा रहा है। इस प्रकार के मरीजों में सांस फूलने से लेकर ऑक्सीजन तक कम होने की शिकायत पायी जा रही है। उन्हें नेबुलाइज कर इलाज किया जा रहा है। हालाकी वायरल बुखार की शिकायत के साथ सरकारी अस्पताल आने वाले किसी भी बच्चे में अबतक कोविड पॉजिटिव के लक्षण नहीं पाए गए।’

Share This Article