बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। राज्य के कई जिलों में मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और हर बूथ पर प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हैं।
गया टाउन विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार डॉ. प्रेम कुमार आज सुबह अपनी पत्नी और बेटे के साथ साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे। स्वराजपुरी रोड स्थित मिश्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन बूथ पर उन्होंने वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे लगातार नौवीं बार जीत दर्ज करेंगे।
वहीं, बीजेपी की महिला नेता श्रेयसी सिंह ने भी सुबह-सुबह झाझा विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और हर नागरिक को इसमें भाग लेना चाहिए।
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला और पूरे राज्य के मतदाताओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालें। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता अब विकास और स्थिर नेतृत्व चाहती है।
इधर, भागलपुर में कांग्रेस नेता अजीत सिंह पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए हर वोट की अहमियत है, इसलिए सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
दूसरे चरण के इस मतदान में राज्य की कई प्रमुख सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है। गर्मजोशी, उत्साह और सुरक्षा के बीच बिहार में लोकतंत्र का यह पर्व पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।