NEWSPR डेस्क। राजधानी समेत पूरे बिहार में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। बाहर का तापामान कम होने के बाद भी हवा में नमी के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। हालांकि कहीं कहीं अभी भी बारिश होने के आसार हैं। रविवार को भी बादल छाए थे लेकिन बारिश नहीं हुई।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश के आसार जताए हैं। बारिश के बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री रिकार्ड किया गया न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान सामान्य से फिर भी 2.7 डिग्री कम रहा जबकि रात का तापमान सामान्य के बराबर रहा। डा. ए सत्तार के मुताबिक मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में अगले तीन दिनों तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान तेज हवा भी चलने की संभावना है।
कल का तापमान फिर भी कम था। नमी के कारण लोगों ने काफी गर्मी महसूस की। हालांकि सूबे में बारिश होने के बाद भी अचानक से भारी गर्मी घेर लेती। बारिश होने से लोगों को ज्यादा देर राहत नहीं मिल पाती। थोड़ी देर के लिए तापमान नीचे गिरता लेकिन हवा में नमी के कारण फिर हालत खराब हो जाती।