NEWSPR DESK PATNA- बिहार में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है, जिससे राज्य में हाईस्पीड रेल नेटवर्क के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पटना समेत पांच जिलों में एलिवेटेड ट्रैक कॉरिडोर के निर्माण की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHRCL) अगस्त तक इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर लेगा। अगले दो-तीन महीनों में एजेंसी का चयन किया जाएगा, जिसके बाद सर्वेक्षण पूरा कर निर्माण कार्य शुरू होगा।
नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHRCL) जल्द ही डीपीआर तैयार करने के लिए एक एजेंसी का चयन करने वाला है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के बाद अब केंद्र सरकार वाराणसी-पटना-हावड़ा हाईस्पीड रेल कॉरिडोर पर तेजी से काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में वाराणसी से पटना होते हुए हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे फेज में इसे दिल्ली तक बढ़ाया जाएगा। पटना में बुलेट ट्रेन स्टेशन फुलवारीशरीफ एम्स के पास प्रस्तावित है, जहां जिले में 60.90 किमी लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 135.06 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी, जिसके लिए 58 गांवों में जमीन का चयन किया गया है। एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण में लगभग 3,881 पेड़ आ सकते हैं, जिन्हें ट्रांसप्लांट करने या हटाने के लिए वन विभाग की मंजूरी लेनी होगी। आवश्यक अनुमति मिलने के बाद पटना में बुलेट ट्रेन ट्रैक के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।