NEWSPR डेस्क। साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर हुई बिहार के दरभंगा की ज्योति के पिता की मौत हो गई. ज्योति के पिता मोहन पासवान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. वे लंबे समय से बीमार थे। पिता की मौत से ज्योति काफी सदमे में हैं। इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण इस दुख की घड़ी में ज्योति को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
पिछले साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ज्योति तब सुर्खियों में आई थी जब वो गुरुग्राम से साइकिल चलाकर बिहार में दरभंगा स्थित अपने घर पहुंची थी. इस दौरान उसने अपने पिता को साइकिल पर पीछे बैठा लिया था और खुद साइकिल चलाते हुए बिहार पहुंच गई थी.
ज्योति का परिवार अभी भी गरीबी में रहने को मजबूर है। पिता की मौत के बाद परिवार चलाने वाला भी कोई नहीं रहा है। अब साइकिल गर्ल ज्योति ने अपने परिवार की मदद के लिए अपील की है। उन्होंने पीएम मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है। ज्योति के जज्बे को पीएम ने भी सलाम किया था। इसके बावजूद भी साइकिल गर्ल के परिवार की स्थिति नहीं बदली। सबकुछ वैसा ही रह गया।
25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ज्योति कुमारी से वर्चुअल संवाद के जरिये बात की थी। साइकिल गर्ल ज्योति इस बार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से भी नवाजी जाएंगी। ज्योति ने बताया था कि उसने श्रद्धा भाव से अपने बीमार पिता की सेवा की और उनकी जान बचाने को साइकिल से घर पहुंचने का निर्णय लिया था। इसमें वह सफल भी हो गईं।