राजगीर में बनेगी बिहार की पहली फिल्म सिटी, केंद्र से 200 करोड़ की मांग

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जल्द बनेगी फिल्म सिटी। बिहार सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार से 200 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके साथ ही फिल्म टेलीविजन संस्थान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राजगीर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव साल 2017 में ही बिहार सरकार लेकर आई थी।

इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया था। उस वक्त पैसों की कमी की वजह से यह प्रोजेक्ट कागजों में ही सिमटकर रह गया था। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने फिर से पहल शुरू कर दी है।दिसंबर 2022 में बिहार सरकार के इस प्रोजेक्ट पर बड़ा खुलासा हुआ था।

बक्सर के आरटीआई कार्यकर्ता निराला कुमार चौधरी द्वारा मांगी गई जानकारी में पता चला कि फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जिम्मेदार एजेंसी को न तो कोई धनराशि दी गई और न ही परियोजना को मंजूरी मिली थी। हालांकि अब इस प्रोजेक्ट पर दोबारा काम शुरू होने से लोगों को उम्मीद जगी है कि यह योजना पूरी होकर बिहार की कला को नई पहचान देगी।

Share This Article