बिहार की गोल्डी कुमारी को राष्ट्रपति से मिलेगा पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, जानें कौन है बिहार की गोल्डी

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के नालंदा जिले के हरनौत की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी गोल्डी कुमारी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस खबर को सुनकर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। संतोष यादव की पुत्री गोल्डी कुमारी, जो हरनौत के सिरसी गांव की निवासी हैं, अपनी उपलब्धियों से हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

गोल्डी ने 13वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। एक हादसे में बाएं हाथ को खोने के बावजूद गोल्डी ने हार नहीं मानी और अपने हौसले से खेल जगत में मिसाल पेश की। हाल ही में थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने शॉट पुट और जैवलिन थ्रो में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए। इसके साथ ही नीतीश सरकार की ओर से भी उन्हें सम्मानित किया गया है।

इस सम्मान को लेकर गोल्डी कुमारी के ट्रेनर कुंदन कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में गोल्डी और उसके साथ जाने वाले अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था होगी। समारोह में भाग लेने के लिए गोल्डी को सरकारी नियमों के अनुसार इकोनॉमी क्लास व स्थानीय परिवहन में हवाई किराए की प्रतिपूर्ति की भी जाएगी।

Share This Article