पटना पहुंचे बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, एयरपोर्ट पर हुआ गार्ड ऑफ ऑनर

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत स्पीकर नंदकिशोर यादव, सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने किया। साथ ही, राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।मीडिया से बातचीत में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वह बिहार के गौरवशाली इतिहास और भारतीय संस्कृति में इसके योगदान से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी की गंभीरता को समझते हुए, वह यहां की ऐतिहासिक धरोहर और परंपराओं के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन करने की पूरी कोशिश करेंगे।

बता दें कि बीते 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया था।केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था। वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसी तरह जनरल विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वहीं ओडिशा के राज्यपाल को भी बदल दिया गया था।

Share This Article