बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी को लेंगे शपथ

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। आज वह एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाने से पहले, बिहार सरकार के कई प्रमुख नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधानपरिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और मंत्री सरवन कुमार सहित कई अन्य नेता शामिल थे।

राज्यपाल ने इन सभी नेताओं से मुलाकात की, जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनका सभी से परिचय कराया। 2 जानवरी को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रण उन्हें शपथ दिलाएंगे। इसके लिए राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। मालूम हो कि एक जनवरी तक राजकीय शोक है। इसको देखते हुए दो जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए तिथि तय की गयी है। आरिफ मोहम्मद खान अभी केरल के राज्यपाल हैं। 24 दिसंबर को केन्द्र सरकार ने उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाने का पत्र जारी किया था।

Share This Article