NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के पूर्व विधायक और चर्चित बाहुबली नेता विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को स्वास्थ्य कारणों से भागलपुर जेल से पटना के बेऊर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है। जेल प्रशासन ने यह फैसला उनकी बिगड़ती आंखों की स्थिति को देखते हुए लिया है। जेल सूत्रों के अनुसार, मुन्ना शुक्ला पिछले करीब 15 दिनों से आंखों में तेज दर्द और देखने में परेशानी की शिकायत कर रहे थे।
भागलपुर जेल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर करने की सलाह दी। जेल अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल जांच में मुन्ना शुक्ला की आंखों के रेटिना में संक्रमण (इंफेक्शन) और मोतियाबिंद की समस्या सामने आई है। डॉक्टरों के मुताबिक आंखों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते विशेष निगरानी की जरूरत है। मुन्ना शुक्ला का इलाज पटना के IGIMS में कराया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की जांच के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन की आवश्यकता बताई गई है।
जेल प्रशासन की ओर से मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुन्ना शुक्ला को लालगंज जेल से भागलपुर जेल भेजा गया था। उन पर जेल से फोन के जरिए चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा था। उस समय उनकी बेटी और लालगंज से आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया था। मुन्ना शुक्ला बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में दोषी करार दिए जा चुके हैं और फिलहाल उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उन्होंने सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं मिली है और वे न्यायिक हिरासत में हैं।