बिहपुर विधानसभा: नतीजों से पहले ही BJP खेमे में जश्न, विधायक E. कुमार शैलेंद्र के घर मना उत्सव

Jyoti Sinha

भागलपुर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। आधिकारिक नतीजों की घोषणा से पहले ही भाजपा विधायक ई. कुमार शैलेंद्र के आवास पर माहौल पूरी तरह उत्सवी बन चुका है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जीत पर मुहर लग चुकी हो और अब सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतज़ार हो।विधायक शैलेंद्र ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये घर पर चल रहे जश्न की झलकियाँ साझा की हैं। पोस्ट की तस्वीरों में उनकी पत्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर मिठाई अर्पित करती दिख रही हैं। परिसर में अबीर-गुलाल का मौसम है, ढोल-नगाड़ों की आवाज़ गूंज रही है और समर्थक खुशी में थिरकते नजर आ रहे हैं।

मिठाई बाँटने का क्रम भी लगातार जारी है।अपने पोस्ट में शैलेंद्र ने लिखा—“भागलपुर स्थित आवास से कुछ आत्मीय क्षण… परिवार के स्नेह और संगठन के साथियों के समर्पण में बिताए ये पल हमेशा ऊर्जा देते हैं। यही साथ, यही भरोसा—हमारी असली ताकत है।”राजनीतिक गलियारों में इस शुरुआती जश्न को भाजपा की बढ़त को लेकर उसके आत्मविश्वास के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय हलकों में चर्चा है कि पार्टी को जीत के संकेत पहले ही मिल चुके हैं।बिहपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई जगह कार्यकर्ता ढोल-ताशों के साथ जुटने लगे हैं।हालाँकि नतीजे घोषित होने में अभी समय है, पर ई. कुमार शैलेंद्र के घर पर उत्सव इस समय अपने चरम पर है।

Share This Article