दलाल के साथ सांठगांठ में फस गए बिहटा थानेदार, SSP ने की बड़ी कार्रवाई, थानेदार को एसएसपी ने किया सस्पेंड, सनोवर खान बने नए थानेदार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार काफी सतर्क है। कहीं से भी हल्की सी भी सुचना मिलने पर लगातार छापेमारी कर भ्रष्टाचार में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके आलावा यदि कोई सरकारी कर्मी की संलिप्तता मिलती है उसे तुरंत सस्पेंड भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा से निकल कर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि बिहटा थाना इलाके के थानेदार एक जमीन का दलाली में लगातार पिछले कुछ दिनों से संलिप्त रहते थे। जिसकी भनक रात पटना पुलिस के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को लगी। जिसके बाद उन्होंने इसको लेकर जांच का आदेश दिया। इसके उपरांत जांच में जो बात निकल कर सामने आई उसके मुताबिक़ बिहटा थाने में एक जमीन का दलाल का लगातार आने- जाने लगा था और यहां आने वाले फरियादों से काम करवाने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठता था। जिसके बाद एसएसपी ने ठोस कदम उठाया।

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बिहटा के थानेदार रंजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इसके पहले अवैध बालू को लेकर भी बिहटा थानेदार पर कई आरोप लग चुके थे। वहीं निलंबन के बाद आरोपी थानेदार पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, इनके जगह पर बिहटा में पुलिस इंस्पेक्टर सन्नौवर खां को नया थानेदार बनाया गया है।

Share This Article