तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार घायल, घायल की स्थिति चिंताजनक

Patna Desk

भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग बैजानी पेट्रोल पंप के समीप भागलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को सामने से ठोकर मार दी जिससे कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और युवक को गंभीर चोट लगी हालांकि युवक हेलमेट पहना हुए थे.

जिसके कारण उनकी जान बच गई उक्त युवक की पहचान बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत विनरोध गांव निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है वही विनोद कुमार ने बताया कि हम अपने घर रजौन से भागलपुर काम के लिए जा रहे थे इस बीच तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया उसके बाद से मुझे कुछ भी होश नहीं है वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी थाने को दी इसके बाद बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप वाहन एवं बाइक को जप्त कर पिकअप चालक को अपने हिरासत में ले लिया और युवक को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, और घटना की सूचना दूरभाष के जरिए परिजनों को दे दी गई वहीं बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share This Article