जन्मदिन भारत के उस एकमात्र कलाकार का जिसकी आवाज को ऑस्कर और ग्रैमी दोनों पुरस्कारों से नवाजा गया .. जन्मदिन ” सुखविंदर सिंह ” का

Patna Desk

NEWSPR / DESK : सुखविंदर सिंह बॉलीवुड के एकमात्र गायक हैं जिनके गाए गीत जय हो को हॉलीवुड का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर मिला है. इसके साथ ही गुलज़ार के लिखे गए और एआर रहमान की धुन में सजे इस गाने को म्यूजिक के क्षेत्र में दिए जानेवाले प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड से भी नवाजा गया था l

आठ साल की उम्र में ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया

सुखविंदर सिंह का जन्म 18 जुलाई 1971 पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उन्होंने महज आठ साल की उम्र में में ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपनी पहली स्टेज परफॉरमेंस स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने सारे-गा-पा पर दी थी.

13 साल की उम्र में सुखविंदर सिंह ने सिंगर मलकीत सिंह के लिए तूतक तूतक तूतीया कंपोज किया था. सिंगिंग के अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड मूवी में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है l

फ़िल्मी करियर

सुखविंदर सिंह को उनका पहला फ़िल्मी करियर ब्रेक फिल्म कर्मा से मिला इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ चंद लाइनें ही बोली थी. उन्हें अपनी आवाज में वो खनक नहीं मिली जो वो चाहते थे. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड का टूर किया और संगीत के कई फॉर्म्स को जाना. इसके बाद उन्होंने मुंबई वापस आकर फिर काम करना शुरू कर दिया. उसके बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म खिलाफ के गाने ‘आजा सनम मेरी जान चली ‘के लिए अपनी आवाज दी. यह गाना सुपरहिट साबित हुआ. इसके बाद तो सुखविंदर नें हिंदी सिनेमा में बैक-टू-बैक हिट गीतों की लाइन लगा दी.

सुखविंदर सिंह ने साल 2010 में “कुछ करिए” नाम की फिल्म से एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. इनका गैर फिल्मी गीतों का एल्बम नशा ही नशा भी हिट हुआ था l


सुखविंदर और ए-आर रहमान की जोड़ी

सुखविंदर और ए-आर रहमान की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कई हिट गानें दिए. जिनमें फिल्म दिल से का छैंया-छैंया, रमता जोगी, नई मैं समझ गयी, ताल से ताल मिला, रुत आ गयी रे, ये जो जिंदगी है, जाने तू मेरा क्या है, पिया हो. सबसे ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाला गाना फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर का जय हो भी शामिल है. हिंदी गाने के अलावा इस जोड़ी ने कई हिट तमिल सांग्स भी दिए हैं l

छैंया-छैंया के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला

सुखविंदर सिंह को पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर का पुरुस्कार फिल्म दिल से के गाने छैंया-छैंया के लिए मिला था. इस फिल्म का संगीत ए-आर रहमान ने दिया था. इसके अलावा उन्हें फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के गाने हौले-हौले से हवा चलती के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर का पुरुस्कार मिल चुका है.

सुखविंदर सिंह को साल 2014 में विशाल भरद्वाज निर्देशित फिल्म हैदर के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका हैं l

प्रसिद्ध गाने

1. रमता जोगी

2. नई मैं समझ गयी

3. ताल से ताल मिला

4. रुत आ गयी रे

5. तुझ मैं रब दिखता है

6. हौले-हौले से हवा चलती है

7. आज मेरा जी करदा

8. लग्न लगी

9. माहि वे

10. साकी-साकी

11. बीड़ी जलाई ले

12. हूड़ हूड़ दबंग

Share This Article