NEWSPR DESK रोहतास: भाजपा के डेहरी से पूर्व विधायक रहे इंजीनियर सत्यनारायण यादव पर इंद्रपुरी थाने में केश दर्ज कराया गया है पीडित महिला की शिकायत पर पूर्व विधायक समेत तीन व 25 अज्ञात लोगो पर पुलिस ने केश दर्ज किया है थाने में दर्ज मामले की एएसपी शुभांक मिश्रा ने पुष्टि की है।
दअरसल इंद्रपुरी इलाके के कमरनगंज की रहने वाली एक महिला ने पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यानारायण यादव पर गंभीर आरोप लगाए है पीड़ित महिला ने पुलिस को दिया आवेदन में कहा है कि भाजपा के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव सहित उनके गुर्गों ने उसके पैतृक जमीन पर स्थित मकान से जबरन निकालकर उसका घर तोड़ दिया तथा घर में रखें गहने, रुपए लूट लिया वही जेसीबी से मकान को जमींदोज़ कर समतल कर दिया तथा तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी है।
कमरनगंज की रहने वाली महिला भागमती देवी ने थाने में लिखित शिकायत में बताया है कि कमरनगंज मौजा कटार में खाता संख्या 94 1.75 डिसमिल जमीन है जिसमें खपरैल का मकान बनाकर वह वर्षों से अपने बाल बच्चों के साथ रहती चली आ रही है पर सुबह 5:00 बजे अचानक पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव तथा उनकी पत्नी तथा उनके पुत्र करीब 50 से 60 की संख्या मे गुर्गो के साथ जेसीबी मशीन लेकर आए तथा उसे व उसके बाल बच्चों को पहले तो जबरन घर से बाहर निकाल कर जेसीबी मशीन से घर को तोड़ दिया और मकान जमींदोज कर दिया वही घर में रखें सोने चांदी के जेवर जिसकी कीमत तकरीबन तीन लाख होगी और नगद 35000 रुपए लेकर चले गए और जाते-जाते उस तथा उसके बाल बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी ।
महिला ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं उन लोगों को पूरे घटनाक्रम के दौरान बंधक भी बना कर रखा गया जब तक की पूरे मकान को जेसीबी से तोड़ नही दी गई वहीं महिला की बहू ने भी पूर्व विधायक पर बदतमीजी , गाली गलौज करने तथा मारपीट का आरोप लगाया है उसने बताया कि पूर्व विधायक सहित उनके गर्ज उसकी खुद की पैतृक जमीन से बेदखल करना चाहते थे कई बार उन लोगों के द्वारा पूरे मामले को मैनेज करने के लिए पैसों का लालच भी दिया गया जब नहीं माने तो गुंडागर्दी की हद पार करते हुए हम सभी के हाथ पैर बांध दिए गए यहां तक की मोबाइल फोन भी छीन ली गई तथा घन्टो मारपीट करते रहे और सारा सामान बर्बाद कर दिया।
इधर पूरे मामले पर पूर्व विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि महिला व उसके परिजनों के द्वारा मारपीट का उनके ऊपर लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है।