NEWSPR डेस्क। बेतिया के नरकटियागंज से मामला निकल कर सामने आ रहा है। जिसमें नरकटियागंज के विधायक रश्मि वर्मा द्वारा लीची के बगीचे के लिए अपने भतीजी से हाथापाई करते नजर आईं। वहीं रश्मि वर्मा एक वीडियो में लीची की डाल से उनको मारते हुए नजर आ रही है। पुरा मामला नरकटियागंज के गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना क्षेत्र के धनौजी गांव का है।
जहां लीची बागान को लेकर बीजेपी विधायिका रश्मि वर्मा एवं उनकी जेठानी मधू वर्मा में आपसी विवाद हो रहा। इस मामले को लेकर सहोदरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा है कि दोनों के बीच पारिवारिक मामला लीची के बगीचे को लेकर हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लगभग सात दिन पहले ही दोनों पक्षों द्वारा लीची के बगीचे को दो अलग-अलग खरीदार से बेच दिया गया है।
जिसको लेकर बीजेपी विधायिका रश्मि वर्मा उनकी जेठानी मधू वर्मा में हाथापाई हुई है। गांव के लोगों द्वारा बीच बचाव की कोशिश भी की गई लेकिन दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुआ। वहीं स्थानीय निवासियों द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। मालूम चला कि इस विवाद को लेकर न्यायालय में वाद सं 94/14 का केस चल रहा है।
बेतिया से धर्मेंद्र कुमार तिवारी की रिपोर्ट