अभिनेता आमिर खान के खिलाफ भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दर्ज कराई FIR

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को फि़ल्म निर्माता व अभिनेता आमिर खान के खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। विधायक का आरोप है कि अमीर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया।

उन्होंने आरोप लगाया है कि निर्माता व अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को लोनी तहसील में कोरोना गाइड लाइन्स का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तमाम लोगों से मिलते रहे।

जबकि मुंबई में कॉरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत अधिक है। इसके बावजूद आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी आए और इस दौरान उन्होने कोई मास्क नहीं लगाया। उन्होंने भीड़ में शामिल होकर कोरोना गाइड लाइन्स का उल्लंघन किया है।

विधायक गुर्जर ने कहा है कि लोनी में कोरोना महामारी की स्थिति नगण्य है, जबकि दिल्ली मरकज की तरह ही मुम्बई में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा है। इसलिये बाहर से लोनी आये आमिर खान व उनकी टीम को कोरोना संक्रमण से इन्कार नहीं किया जा सकता है। हमारा स्टैंड शुरू से साफ है कि लोनी में बाहर से आकर कोई भी कॉरोना फैलाने की कोशिश करेगा, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फिलहाल, पुलिस ने फिल्म निर्माता-अभिनेता आमिर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आमिर खान बुधवार को अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग करने आये थे और उनके साथ उनकी यूनिट भी थी।

Share This Article