ललन सिंह के बाद बीजेपी सांसद हुई कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में चुनाव तो खत्म हो चूका हैं पर लगातार हर दिन राजनेताये कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। आज जहाँ जदयू के ललन सिंह कोरोना से ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तो वही दूसरी ओर बीजेपी सांसद रमा देवी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.

रमा देवी ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया कॉउंट से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। आपको बता दे कि रमा देवी शिवहर से बीजेपी की सांसद हैं और पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी.

रमा देवी ने तबीयत खराब होने के बाद जब कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई और रमा देवी डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में चली गई हैं. रमा देवी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करते हुए दी है और साथ ही ये भी कहा कि जो भी उनके संपर्क में पिछले दिनों आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं और अगर आवश्यकता हो तो मेरे संपर्क में आए लोग आइसोलेशन में भी जाएं.

इसके पहले जेडीयू के सांसद ललन सिंह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और एम्स में इलाज के बाद उनको वहां से छुट्टी मिल गई है. जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर का इलाज अभी भी पटना एम्स में चल रहा है. इसके अलावा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह की कोरोना से मौत हो गई।

Share This Article