NEWSPR डेस्क। जाति आधारित जनगणना के बाद आदिवासियों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। भारतीय थारू कल्याण महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भाग लेते हुए इसकी घोषणा की है। दरअसल कल थारू आदिवासी समुदाय बगहा के हरनाटांड़ में स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा था।
समारोह में उत्तराखंड के साथ ही नेपाल से बड़ी संख्या में थारू नेता शिरकत कर रहे। थारू समुदाय इतने दिनों में क्या पाया क्या खोया इसपर समीक्षा हुई। वहीं समारोह में विभिन्न दलों के तमाम नेता भी शामिल हुए। बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िला में थारुओं की बड़ी आबादी वास करती है। थारू संस्कृति से जुड़े हुए तमाम गीत संगीत की झलक भी समारोह में देखने को मिला जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है। बता दें कि थारू समुदाय लम्बे समय से सत्ता में भागीदारी की मांग कर रहा है।
जिसकी गूंज आज नेपाली सांसद रुक्मिणी ने भी हुंकार भरी औऱ नेपाल की तर्ज़ पर यहां थारूओं को राजनीतिक आरक्षण की मांग किया । इधर डिप्टी सीएम रेणु देवी औऱ बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने वर्ष 2003 में अटल की सरकार में थारूओं को आदिवासी जनजाति दर्जा मिलने को उपलब्धि बताई औऱ NDA सरकार में कुछ मांगने की ज़रूरत नहीं होने की बात करते हुए जातीय जनगणना के बाद आबादी के अनुरूप थारू आदिवासियों को विधानसभा और लोक सभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। वहीं बिहार में राजनीतिक हलचल पर BJP अध्यक्ष ने चुटकी लेते हुए पार्टी के संसदीय दल की बैठक के सुप्रीमो के ग़ायब होने पर तंज कसा। इसके साथ ही बिहार में NDA की मजबूत सरकार के कार्यकाल पूरा करने का भी दावा किया।
रिपोर्ट- नुरलैन अंसारी