बीजेपी का प्रहार: हर मोर्चे पर विफल है हेमंत सरकार

Sanjeev Shrivastava


चंदनकियारी: बीजेपी ने हेमंत सरकार पर हर मोर्च पर विफल रहने का आरोप लगाया है। रविवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक के आवासीय कार्यालय में विधायक अमर कुमार बाउरी एवं पार्टी के बोकारो जिलाध्यक्ष भारत यादव ने संयुक्त प्रेसवार्ता किया।

प्रेस वार्ता से पूर्व जिला अध्यक्ष के पहली बार चंदनकियारी पहुंचने पर बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज कोरोना वैश्विक महामारी में पूरी दुनिया चिंतित है। केंद्र सरकार देश के गरीब, किसान एवं मजदूरों के हालत को सुधार करते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहत पैकेज जनता को सौंपी है। परन्तु झारखण्ड की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं को ही राज्य की योजना बताकर अपनी पीठ थपथपाकर राजनीतिक धोखेबाजी कर रहे हैं। इनके छह माह के कार्यकाल में झारखण्ड में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। राज्य में ट्रेजरी भुगतान को रोक कर चंदनकियारी समेत पूरे झारखण्ड के विकास को अवरुद्ध करने का काम किया है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। यहां किसानों के लिए बरदान साबित होने वाले गुवाई बराज योजना, खेल एवं खिलाड़ीयों के लिए बन रहे स्टेडियम, बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने वाले पॉवरग्रिड के कार्य को रोक दिया है।

जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को ही तरहीज देती है। प्रदेश कार्यालय से जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे ईमानदारी से कार्यकर्ताओ के कंधे से कन्धा मिलाकर संगठन को गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के जनता समर्थन में मुखर रहेगी। भाजपा के कार्यकाल में आजादी के बाद ऐतिहासिक कार्य किया गया था, जिसे वर्तमान सरकार ने रोककर राज्य में विकास के गति को अवरुद्ध किया है। वही मजदूरों के प्रति राज्य सरकार गंभीर नहीं है।

इस मौके पर विनायक सिंह, सांसद प्रतिनिधि नारायण साव, निमाईलाल महथा, विनोद गोराई, गोवर्धन सिंह, कृपानाथ मुखर्जी, खगेन्द्र महथा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article