बिहार में बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, 2 विधायक और 4 पूर्व विधायक को किया बर्खास्त

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है जहाँ कई बड़े नेता को टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय या फिर किसी दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं।

पार्टी की तरफ से मनाने के बाद जब वापस नहीं हो रहे इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. बिहार बीजेपी ने एक बार फिर से 6 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।

वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, चोकर बाबा विधायक अमनौर, रामदेव महतो पूर्व विधायक, ब्यासदेव प्रसाद विधायक, मनोज सिंह पूर्व विधान पार्षद सहित ललन कुअंर पूर्व विधायक शामिल हैं। इन सभी को पार्टी ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है।

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी की तरफ से जारी पत्र में कहा है कि ये सभी नेता एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ में चुनावी मैदान में हैं। लिहाजा यह कार्रवाई की गई है।

Share This Article