भारत चीन विवाद को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावार है। वहीं भाजपा भी लगातार विपक्ष को करारा जवाब दे रही है। इस दौरान रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं.’
जिसपर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है है। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी किया है और उन्होंने कहा है कि ‘राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं.’ कई भाजपा नेताओ ने राहुल के इस ट्वीट को ‘शर्मनाक’ बताया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, जाने कितने मारे गए..
भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि राहुल गांधी देश का अपमान कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कह देना, देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस प्रकार की भाषा का उपयोग वे कर रहे हैं। वैसी भाषा दुश्मन देश का नेता भी भारत के लिए उपयोग में नहीं लाता है। लेकिन शुरू से, जब से चीन और भारत के बीच तनाव पैदा हुआ है, उस दिन से लेकर रोज राहुल गांधी भारत और भारत के प्रधानमंत्री का अपमान करते नजर आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा राहुल गांधी ने कही है, उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए।