मुंगेर के भाजपा कार्यकर्ता पूरे प्राण-पण के साथ सतत सम्पर्क अभियान में जुटें एवम लघु व कुटीर उद्योगों पर आधारित जागरूकता सेमिनार का आयोजन करें। ये बातें बिहार जनसंवाद के लिए मुंगेर विधान सभा मे आयोजित वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने वर्चुअल श्रोताओं को कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण की जमीनी सच्चाई से अवगत कराते हुए कहा कि दुनिया के श्रेष्ठतम राजनेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बहुत कुछ देने का ठान रखा है। जिसका प्रमाण मुंगेर के हेरू दियारा से मिरज़ा चौकी तक फोर लेन सड़क को स्वीकृति दी तथा सड़क भू तल मंत्री नितिन गडकरी ने 3675 करोड़ की इस योजना को हरी झंडी दिखा दी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुंगेर जिलाध्यक्ष को अतिशीघ्र मुंगेर लौटे प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास को ध्येय कर लघु उद्यम, कुटीर उद्योग आदि से सम्बंधित सेमिनार आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व मुंगेर जैन धर्मशाला के अहिंसा सभागार से संचालित वर्चुअल रैली का उद्घाटन मुंगेर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश मंत्री सुश्री बेबी चंकी, जिला प्रभारी प्रकाश भगत, पूर्व प्रत्याशी प्रणव कुमार व संचालन कर्ता जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह कल्लू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाध्यक्ष ने अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुंगेर संगठन पर उन्होंने विशेष कृपा दृष्टि रखी है। अध्यक्ष ने मुंगेर के गौरव शैली अतीत की चर्चा करते हुए कहा कि माननीय डॉ जायसवाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा बिहार में ऐतिहासिक रूप से सफलता का झंडा गाड़ेगी और मुंगेर भी इसमें सहभागी होगा।
बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा ने केंद्र किभाजपा सरकार के दूसरी पारी को जनसरोकार की पारी बताया एवम कहा कि हमने Covid 19 के प्रकोप में भी मिनिमम लॉस तक सीमित रहने में सफलता पाई तो इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन था । पूर्व प्रत्याशी प्रणव यादव ने मुंगेर नगर क्षेत्र में खासमहाल जैसे काले कानून को हटाए जाने की मांग कर डाली । जिला प्रभारी प्रकाश भगत ने कोरोना जैसे महासंक्रमन और वैश्विक त्रासदी से निबटने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गए कदमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रदेश मंत्री बेबी चंकी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के गतिशील नेतृत्व में मुंगेर का जिला संगठन भी पूर्णतः क्रिया शील हो गई है।उन्होनें प्रधान मंत्री के पत्रक के बारे में कहा कि बचे हुए पत्रक आने वाले चार दिनों में वितरित हो जाएंगे। जिला महामंत्री प्रो अंजू भारद्वाज ने “एक भारतीय-श्रेष्ठ भारतीय” का शपथ पत्र पढ़ा व दर्शकों को पढ़वाया ।
मुंगेर से मो0 इम्तियाज खाँ की रिपोर्ट