ब्लैक फंगस ने मरीज के सर में बनाया था महाजाल, 3 घंटे के ऑपरेशन में डॉक्टरों के छूटे पसीने

Patna Desk

PATNA DESK / IGIMS : ब्लैक फंगस ने मरीज के सर में बनाया था महाजाल, ऑपरेशन में डॉक्टरों के छूट गए पसीने

बिहार में कोरोना के तांडव के बाद अब ब्लैक फंगस ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है l पटना के IGIMS में भी एक मरीज का शनिवार को ऑपरेशन किया गया l लेकिन आपको ये जान कर हैरानी जरूरी होगी की जिस मरीज का ऑपरेशन किया गया उसके ब्रेन में मौजूद ब्लैक फंगस का जाल क्रिकेट की गेंद से भी ज्यादा बड़ी थी l
जिस मरीज का ऑपरेशन हुआ उनका नाम अनिल कुमार है और उन के ब्रेन में दो सप्ताह में ही ब्लैक फंगस इतना बड़ा हो गया। दो सप्ताह पूर्व उन्हें परेशानी हुई थी, जिसके बाद घर वाले उनका इलाज करा रहे थे। वह जब IGIMS लेकर आए तो यहाँ पता चला कि ब्लैक फंगस है। डॉक्टरों की टीम ने निर्णय लिया कि जितनी जल्दी सर्जरी हो जाए मरीज के लिए उतनी आसानी होगी। शुक्रवार को पूरी टीम ने मिलकर मरीज के ब्रेन से ब्लैक फंगस को बाहर कर दिया।

कुछ ऐसे भी केस देखने को मिले हैं ब्लैक फंगस के की जिसमें मरीज की आँखें संक्रमित हो जाती हैं लेकिन अनिल कुमार की आंखें बच गई हैं, क्योंकि फंगस आंखों को अधिक डैमेज नहीं किया था। नाक के रास्ते फंगस ब्रेन में पहुंचा है। अमूमन ब्लैक फंगस ब्रेन तक पहुंचने से पहले आंखों को डैमेज कर देता है, लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ है। आंखों के पास थोड़ा सा डिफेक्ट हुआ है जिससे ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ी है। दोनों आंख के ऊपर ब्लैक फंगस ने अपना जाल बनाया था। अब मरीज को काफी हद तक राहत महसूस हो रही है।

IGIMS में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। 20 दिन के अंदर ब्लैक फंगस के 100 मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। 18 मई से संस्थान में ब्लैक फंगस का इलाज शुरू हुआ है। अब तक 174 मरीज भर्ती हुए हैं। 100 में 56 संक्रमित ऐसे रहे जिन्हें इंडोस्कोपी और 44 मरीज ऐसे है जिनकी ओपन सर्जरी की गई है।

इस ऑपरेशन के बाद 21 मरीजों की छुट्‌टी हो गई है। 28 मरीज ऐसे हैं जो ऑपरेशन के बाद वार्ड में हैं। IGIMS में 25 मरीज ऐसे हैं जिनका ऑपरेशन होना है।

Share This Article