औरंगाबाद जूनियर रेडक्रॉस में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन, 21 बॉयज एवं गर्ल्स कैडेट्स ने किया रक्तदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद के जूनियर रेडक्रॉस में शनिवार को रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें एनसीसी के 21 बॉयज एवं गर्ल्स कैडेट्स ने रक्तदान किया। इसके साथ ही वह लगातार रक्तदान की कमी से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रति संकल्पित हुए।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एनसीसी कैडेटों ने जिलाधिकारी एवं अन्य आगत अतिथियों का सैल्यूट करके स्वागत किया।

इस दौरान ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में  जिलाधिकारी ने रक्तदान करने आए सभी कैडेट्स को इस सामाजिक सेवा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। रक्तदान करने वालों में जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सह कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर निरंजन कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण की बंदना कुमारी, प्रनली वैद्य, कोषाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, इनामुल हक, डॉ राकेश कुमार, गौतम जयसवाल, अदनान सलीम, नीरज कुमार, प्रकाश कुमार, मोहम्मद तबरेज, अजीत कुमार, रवि शंकर, नंदलाल पाल, अब्दुल हक, विवेक कुमार चंदन कुमार साव आदि शामिल रहे।

औरंगाबाद से संवाददाता रूपेश

Share This Article