राजधानी पटना में बीते दिने हुए बीएमपी (BMP-1) के शूटआउट में दो कांस्टेबल की मौत मामले में। घटना के दौरान प्रयोग किए गए इंसास राइफल को जप्त कर एफएसएल (FSL) की टीम इस मामले में जांच कर रही है। इसके साथ ही घटना में मृतक दोनों जवानों के मोबाईल फोन को भी फोरेंसिक टीम ने जब्त कर लिया है और मामले की विस्तार से जांच कर रही है।
दरअसल इस पूरी घटना के बाद एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम लगातार जुटे हुए हैं। इसके साथ ही इस घटना के बाद वरिय पुलिस अधीक्षक (SSP) उपेंद्र कुमार शर्मा और बीएमपी-1 के कमाण्डेन्ट विवेक कुमार से घटनाक्रम की जानकारी ली है।
आपको बता दें कि बीते दिनों बीएमपी-1 में एक पुरुष जवान अमर ने पहले एक महिला जवान वर्षा को 4 गोलीमार मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद खुद को गोली मार आत्महत्या कर लिया था। मृतक दोनों जवानों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुका है। जिसमें दोनों जवानों को गोली लगने की पुष्टी हो गई है। वहीं अब दोनों जवानों के शव को बेहतर परीक्षण के लिए दार्जलिंग भेजा गया है। जहां जांच के बाद ही पता चल पाएगा की अखिर जवानों ने ऐसी घटना को अंजाम क्यों दिया।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट