NEWS PR DESK- मंगलवार की दोपहर पटना के BN कॉलेज के कैंपस में बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की मौत हो गई है। सुजीत मेदांता अस्पताल के ICU में एडमिट था।
परिजन बुधवार को ब्रेन डेड होने के बाद छात्र को रोहतास के भलूनी गांव लेकर चले गए थे। आज छात्र के रिश्तेदार की ओर से मौत की जानकारी दी गई है।
मौत की सूचना के बाद न कॉलेज के तमाम छात्रों के द्वारा BN कॉलेज के सामने अशोक राजपथ सड़क पर उतरकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की साथी बैरिकेडिंग कर जाम कर दिया हालांकि मौके पर पहुंची फिर बहुत थाने की पुलिस ने छात्रों को समझा बूझकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है