बोचहां विधानसभा उपचुनाव: आज से 39 जगहों पर सीमाएं होंगी सील, चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। वहीं उपचुनाव के मद्देनजर सीमा सील करने का प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि रविवार की सुबह 6 बजे से मतदान की समाप्ति तक जिले के 39 जगहों पर सीमा सील रहेगा। इसमें मोतिहारी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, शिवहर व वैशाली जिले से सटे सीमावर्ती इलाके शामिल हैं। इन सभी जगहों पर ड्राप गेट बना दिया गया है। कहा गया है कि इन रास्तों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जाएगी। सभी संबंधित थानाध्यक्षों को चौकसी बरतते हुए प्रत्येक वाहनों की जांच का आदेश दिया गया है। सभी सीमा स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

इसके साथ ही मतदान के दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को स्वयं के उपयोग के लिए एक वाहन, उनके निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक और उनके कार्यकर्ता अथवा दल के कार्यकर्ता के लिए एक वाहन अनुमान्य है। वहीं सार्वजनिक यातायात के लिए निर्धारित मार्ग पर चलने वाली बसें, टैक्सी, तीन पहिया व रिक्शा आदि का परिचालन होगा। ऐसे अनुमान्य वाहन में अधिकतम पांच लोग ही बैठ सकते हैं।

Share This Article