NEWSPR डेस्क। बोचहां उपचुनाव की काउंटिंग में राजद कैंडिडेट की बढ़त लगातार जारी है। तीसरे राउंड की काउंटिंग की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 1147 मतों से आगे हो गए थे, जो अब चौथे राउंड में 954 वोट से आगे हैं। चौथे राउंड में अमर पासवान को 9447 वोट मिले है। बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 8493 वोट मिले है। वहीं गीता कुमारी, अब भी तीसरे स्थान पर ही है। उन्हें 3426 मत मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार पहले चरण में आगे थी लेकिन उसके बाद पासा पलट गया और लगातार 2 चरण से राजद प्रत्याशी अमर पासवान आगे हैं।
बता दें कि 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि कुल 25 राउंडों में वोटों की काउंटिंग पूरी होगी। 12 अप्रैल को उप चुनाव के लिए 350 बूथों पर मतदान हुआ था। बोचहां विधानसभा उप चुनाव में 13 उम्मीदवार चुनाव लड़े हैं। जिसमें राजद, भाजपा और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के बीच मुख्य रूप से मुकाबला है। यह सीट वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन की वजह से खाली हुई थी। इस चुनाव में एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी, राजद के अमर पासवान और वीआईपी की तरफ से रमई राम की बेटी गीता देवी चुनावी मैदान में हैं, जिसके भाग्य का फैसला आज होने वाला है।