NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरैंचा गांव के अनुसूचित जाति टोला में बुधवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित नहर से एक छह वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया।
स्वजनों ने आरोप लगाया है कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार बच्ची मंगलवार की रात से ही लापता थी। काफी खोजबीन के बाद बुधवार की सुबह नहर में उसका शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अगिआंव के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम कर हंगामा किया और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।