NEWSPR DESK-रविवार को देर शाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले मारे गए तीन बिहार के मजदूरों का पार्थिव शरीर पहुंचा बिहार, इंडिगो विमान से दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां मृतक के परिजन एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। आतंकी हमले में मारे गए बिहार के तीन लोगों में से दो मधेपुरा जिला और एक वैशाली के रहने वाले थे। इनमें से दो वहां टनल में पेंटर का काम करते थे।
वही एक प्रोजेक्ट सेफ्टी मैनेजर था। तीनों के घर पर मातम पसरा हुआ है।मौके पर मौजूद परवेज ने कहा कलीम का मौसेरा भाई है। वह भी यहां पर मौजूद था। जो वह लोग काम खत्म करके खाना खाने जा रहे थे। उसी समय में आतंकीयों ने हमला कर दिया था। पहले तो कुछ पता नहीं चल बाद में हम लोगों ने देखा कि कलीम की मौत हो गई है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनों मृतक के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 2- 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।