NEWS PR डेस्क: वॉर-एक्शन ड्रामा बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली है। सनी देओल की इस मल्टी-स्टारर फिल्म के आगे बाकी रिलीज़ फिल्में, यहां तक कि ब्लॉकबस्टर मानी जा रही ‘धुरंधर’ भी दर्शकों की नजरों से लगभग गायब हो गई है। रिलीज के दो दिन में ही फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है और तीसरे दिन यानी रविवार को भी थिएटरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मजबूत ओपनिंग और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर तीसरे दिन भी साफ नजर आ रहा है।
पहले दो दिनों में दमदार कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिक (Sacnilk) के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह पहले दिन से 21.67 प्रतिशत ज्यादा रही। शनिवार को फिल्म ने करीब 36.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह भारत में दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 66 करोड़ रुपये पहुंच गया।
तीसरे दिन भी जारी कमाई की रफ्तार
सैकनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुबह 11 बजे तक ‘बॉर्डर 2’ लगभग 5.63 करोड़ रुपये कमा चुकी थी। वहीं दोपहर 12 बजे तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर करीब 72 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म के फाइनल आंकड़े रात 10 बजे के बाद सामने आएंगे। जिस रफ्तार से ‘बॉर्डर 2’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर साफ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना सकती है।