पिता पुत्र दोनों गैस सिलेंडर की चपेट में आने से बुरी तरह झूलसे, मायागंज अस्पताल में चल रहा दोनों का इलाज

Jyoti Sinha

भागलपुर,यह घटना भागलपुर जिला के रजौन थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र दोनों गैस सिलेंडर की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार गोस्वामी अपने घर पर खाना बना रहे थे जैसे ही उन्होंने गैस सिलेंडर चालू कर माचिस जलाया, सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते उनके शरीर में आग की लपटें फैल गईं.

अपने पिता को जलते देख उनका बेटा सनी कुमार गोस्वामी उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन आग की चपेट में वह भी आ गया और बुरी तरह झुलस गया धर्मेंद्र कुमार गोस्वामी की पत्नी ने बताया कि उस समय वे दोनों किसी रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे मोबाइल पर सूचना मिलते ही वे तुरंत घर पहुंचे और दोनों को आनन-फानन में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है फिलहाल दोनों बाप-बेटे का इलाज चल रहा है अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद कहा है कि झुलसने की गंभीरता को देखते हुए उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है यह घटना एक बार फिर गैस सिलेंडर के प्रयोग में सावधानी बरतने की चेतावनी देती है प्रशासन और संबंधित एजेंसियों से अपील की जा रही है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं.

Share This Article