प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ ग्रामीणों ने कराई शादी, दुल्हन को आधे रास्ते में हीं छोड़ पति हुआ फरार

Patna Desk

NEWSPR /DESK : बिहार में एक बार फिर से पकड़वा विवाह का नया मामला सामने आया है जिसके बाद यह खबर चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के दबाव में युवक ने शादी तो कर ली लेकिन दूल्हे को यह जबरदस्ती पसंद नहीं आई और उसने बीच रास्ते में ही दुल्हन को अकेला छोड़ फरार हो गया l

 

दरअसल यह पूरा मामला राजधानी पटना से सटे धनरुआ थाने के रेडबिगहा की है जहां का युवक साहिल कुमार का प्रेम संबंध 2 सालों से चक्रमासी गांव की एक युवती से चल रहा था l

शुक्रवार को वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लेकिन गांववालों ने दोनों को देख लिया जिसके बाद सामाजिक दबाव में जिंदगी भर साथ नहीं छोड़ने की कसमें खिलाकर प्रेमी को युवती से जबरन शादी रचा दी गयी l

इसके बाद गांव वालों ने दोनों की विदाई कर दी. लेकिन प्रेमी को यह जबरन शादी पसंद नहीं आई और उसने बीच रास्ते में ही प्रेमिका से बनी पत्नी को छोड़कर फरार हो गया और इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा तब शुरू हुआ जब अकेली दुल्हन लड़के के घर पहुंच गयी l

 

ससुराल पहुंची युवती ने खुद को साहिल की पत्नी बताया, लेकिन लड़के की मां, बहन और दादी ने आरती की थाली के बजाय लाठी डंडे से उसका स्वागत कर उसका विरोध किया l

 

इस दौरान युवती ने शादी का वीडियो भी दिखाया. लेकिन जब घर में दुल्हन को घुसने नहीं दिया गया तो वह थक हार कर धनरूआ थाने में अपने फरार हुए पति और ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाने पहुंच गयी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है l

 

Share This Article